बाइस दिनों बाद दिल्ली वालों ने साफ हवा में सांस ली

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्लीवालों ने सोमवार को बाइस दिनों बाद साफ हवा में सांस ली। हवा की रफ्तार तेज होने से दिल्ली की हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा में कमी आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 177 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।

दिल्ली के लोग लगातार ही प्रदूषण भरी हवा में सांस लेते रहे हैं। आमतौर पर फरवरी में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार दर्ज की जाती रही है। लेकिन, इस बार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने के चलते बारिश और तेज हवाओं का दौर लगभग नहीं के बराबर रहा है। इसके चलते हवा में प्रदूषक कण ज्यादा देर तक बने रहे और लोगों को लगातार ही खराब हवा में सांस लेनी पड़ी। इससे पूर्व छह फरवरी को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 199 के अंक पर यानी मध्यम श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद से तमाम दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक या तो खराब या फिर बेहद खराब श्रेणी में रहा। लेकिन, अब बाइस दिनों बाद सूचकांक मध्यम श्रेणी में आया है।

सोमवार को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों की हवा अपेक्षाकृत साफ-सुथरी रही। केंद्र द्वारा संचालित संस्था सफर के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान हवा की रफ्तार ऐसी ही रहने का अनुमान है। इससे प्रदूषक कणों का बिखराव तेज होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here