नशे के नाम पर युवक को पंजाब से बुलाकर लूटा

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मोहन गार्डन इलाके में दो बदमाशों ने पंजाब के एक कंप्यूटर कारोबारी का मोबाइल और पर्स लूट लिया। कारोबारी नशे का आदी है, जिसे बदमाशों ने उत्तम क्वालिटी का गर्द (नशीला पदार्थ) उपलब्ध कराने की बात कहते हुए दिल्ली बुलाया था। वारदात के बाद सूचना पर पहुंची मोहन गार्डन थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर छानबनी शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित कारोबारी पंजाब के मनसा स्थित भिक्खी गांव का रहने वाला है। वह नशा करने का आदी है। उसके एक दोस्त ने बताया कि दिल्ली के मोहन गार्डन में उत्तम क्वालिटी का गर्द मिलता है। दोस्त ने चंदन नाम के युवक का मोबाइल नंबर दिया। पीड़ित ने मोबाइल नंबर पर कॉल की तो आरोपी ने गर्द खरीदने के लिए 26 फरवरी की रात मोहन गार्डन में बुलाया। पीड़ित वहां पहुंचा तो आरोपियों ने जो गर्द दिखाया, उसमें मिलावट थी। लिहाजा, पीड़ित ने गर्द लेने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ लूटपाट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसका मोबाइल और पर्स लूट लिया। आरोपियों ने उसे सड़क पर गिरा दिया और पीटने लगे। ऐसे में पीड़ित ने अपनी जान बचाने के लिए लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग की। पिस्तौल देखकर आरोपी वहां से भाग गए। इसके बाद पीड़ित ने लूट की शिकायत पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here