कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 13 मरीज हुए ठीकःसुखबीर

कुरुक्षेत्र, नगर संवाददाता: जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 13 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 20 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 8817 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 225400 में से 215804 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 20 नए केस सामने आए है और कुरुक्षेत्र में 13 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस जिले में अब तक 9109 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 225400 में से 215804 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इनमें से 8817 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 134 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 158 एक्टीव केस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here