नगर निगम करेगा पानी की व्यवस्था को दुरुस्त

बल्लभगढ़, नगर संवाददाता : नगर निगम इन दिनों शहर की पेयजल किल्लत पर चिंता जाहिर कर रहा है। लोगों की प्यास बुझाने के लिए निगम ने परेशानी झेल रहे इलाकों के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है। सब कुछ ठीक रहा तो शहर में पानी की किल्लत पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। हाल ही में निगम अपने क्षेत्र में आने वाले वार्ड के जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगकर रणनीति साझा करेंगे। इतना ही नहीं निगम के संयुक्त आयुक्त निगम के वार्डों में स्वयं दौरा कर वार्ड वासियों से बातचीत कर सुझाव लेंगे।

अभी गर्मियां दूर हैं, लेकिन पेयजल संकट गहरा रहा है। आए दिन पेयजल की परेशानी लेकर शहर की कालोनी में लोग प्रदर्शन करने लगे हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए निगम कारगर योजना तैयार कर चुका है। निगम गुरुग्राम कैनाल के आसपास करीब 12 ट्यूबवेल लगाएगा। इसके अलावा शहर में लीकेज को पूरी तरह बंद किया जाएगा। जो पानी की पाइप लाइन सीवरेज के ऊपर से गुजर रही है। उनको तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाएगा। इतना ही नहीं, निगम का प्लान है कि जिस वार्ड में पानी खराब पहुुंच रहा है, उनकी जांच की जाएगी। वहीं एक निश्चित दिन पर निगम के संयुक्त आयुक्त लोगों के बीच जाकर लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here