मोदीनगर, नगर संवाददाता: आठ साल की बच्ची का हत्यारा जोनी वर्ष 2009 में भोजपुर के ही सैदपुर गांव में एक महिला का भी कातिल है, जिसके जुर्म में वह सजा भी काट चुका है। उस वारदात के अगले ही साल पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की थी। लेकिन, इसके बावजूद वह सुधरा नहीं और जेल से छूटने के बाद हत्या की दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपित ऐसा हैवान है कि हत्या करने के बाद शव को क्षत-विक्षत भी कर देता है।
उल्लेखनीय है कि सितंबर 2009 में भोजपुर के गांव सैदपुर निवासी एक महिला को जोनी ने अगवा कर लिया था। कई दिनों तक जब महिला का सुराग नहीं लगा तो स्वजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसके कुछ ही दिन बाद महिला का शव सैदपुर गांव में ईख के खेत से बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने की पुष्टि हुई। मामले में छानबीन करते हुए पुलिस दिल्ली के कल्याणपुरी थानाक्षेत्र के खिचड़ीपुर निवासी जोनी तक पहुंची और हत्या, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में जोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इतना ही नहीं, अगले ही साल पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर दी थी।