मैनपुरी/घिरोर, नगर संवाददाता: जनपद मैनपुरी के एक थाना क्षेत्र में पडोसी जनपद से दवा लेने जा रहे भाई दृ बहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगाने के बाद दोनों भाई दृ बहन गंभीर रूप से घायल हो। जब तक कोई कुछ समझ पाटा तब तक बहन की मौके पर मुक्त हो गयी। वहीँ भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन दृ फानन में गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए भेजा गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र का है। जहाँ पडोसी जनपद कासगंज निवासी रीता पुत्री लाल सिंह अपने सगे भाई रवी के साथ सैफई से दवा लेने जा रही थी। जैसे ही बाइक सवार थाना घिरोर क्षेत्र के घिरोर दृ करहल मार्ग स्थिति चापरी अड्डा के सपीम पहुंचे। तभी सामने से आ रहे ट्रक के चालाक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक राहगीर मदद को मौके पर पहुंचाते तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने गंभीर घायल को इलाज के लिए भेज दिया। वहीँ मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।