मथुरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: वृंदावन कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का 27 फरवरी को होने वाले प्रथम शाही स्नान नगर में निकलने वाली शाही पेशवाई को लेकर नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था का प्लान तैयार किया है।
वृंदावन में आज शनिवार कुंभ का पहला शाही स्नान है। शाही स्नान को लेकर आखिरी दौर में अखाड़ों की तैयारियां अलग-अलग जगह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बृज पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर भारी मात्रा में पुलिस तैनात हो गया है।
शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। इसमें नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा निगम के अधिकारियों कर्मचारियों एवं ठेकेदारों को शाही सवारी के दौरान नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करेंगे। निगम के अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने बताया की शाही स्नान के समय भी सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रत्येक घाट पर 5 कर्मचारी सैनिटरी इंस्पेक्टर के अलावा कूड़े कचरे के लिए एक-एक कचरा गाड़ी की व्यवस्था की गई है। जिससे आने वाले श्रद्धालु व संतों को किसी भी प्रकार की गंदगी की समस्या का सामना न करना पड़े।