अफ्रीकी मूल का नागरिक ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने तिलक नगर इलाके से 24 फरवरी को अफ्रीकी मूल के एक नागरिक को 1150 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ओबी ओगोचुकवु स्टीफन 10 वर्षों से दिल्ली में रहकर ड्रग्स तस्करी के काम से जुड़ा हुआ था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह व्यापार के लिए भारत आया था, लेकिन व्यापार नहीं चलने पर तस्करी के धंधे से जुड़ गया।

पुलिस उपायुक्त उर्विजा गोयल ने बताया कि नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर संजीव चाहर, एसआई राजेंद्र ढाका की टीम को तिलक विहार इलाके में एक अफ्रीकी नागरिक के आने की सूचना मिली। पुलिस ने एमबीएस नगर मार्ग पर जाल बिछाया और अफ्रीकी नागरिक ओबी ओगोचुकवु स्टीफन को एक स्कूटी के साथ दबोच लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके साथ पास से अच्छी गुणवत्ता वाली 1150 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली में कई लग्जरी और बड़े होटलों में होने वाली पार्टियों में ड्रग्स आपूर्ति करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here