नई दिल्ली, नगर संवाददाता: चाणक्यपुरी इलाके में स्थित पांच सितारा होटल में मॉडल युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मॉडल की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि वह मॉडलिंग करती है और आरोपी युवक से उसकी पहले से जान-पहचान है। 30 जनवरी को आरोपी ने पीड़िता को मैसेज कर कहा था कि वह एक शादी समारोह में दिल्ली आएगा, तब उससे मिलेगा। फिर, 20 फरवरी की सुबह पांच बजे आरोपी ने उसे मैसेज कर मिलने के लिए अपने एक दोस्त के घर बुलाया लेकिन पीड़िता ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों खान मार्केट में मिले। वहां पीड़िता और आरोपी ने साथ नाश्ता किया। इसके बाद आरोपी युवक को पीड़िता को एक पांच सितारा होटल ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात की। आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी कि वह किसी को इस बारे में न बताए।
इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि मॉडल युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई और जांच की जा रही है। पीड़िता के बयान के मुताबिक आरोपी दक्षिण मुंबई का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के तत्काल बाद ही युवती सीधे पुलिस के पास पहुंची थी और उसने आपबीती बताई।