जेवर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : जेवर पुलिस ने बुधवार की रात यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा से एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो पेटी अवैध शराब की बरामद की है।
पुलिस टीम बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी नोएडा की ओर से आगरा की ओर एक कार आती देखी। पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली। पुलिस को कार से अवैध 12 बोतल अंग्रेजी शराब व 24 बोतल बीयर की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान चरनजीत निवासी इटावा के रूप में हुई है।