ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा साइट-4 स्थित सिगरेट के गोदाम में बुधवार की रात पांच बदमाशों ने धावा बोल दिया। दीवार फांदकर गोदाम में घुसे बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर ऑफिस की चाबी छीन ली। बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल दिया। बदमाश गोदाम में खड़े एक टेंपो में करीब 25 लाख रुपये कीमत की सिगरेट भरकर फरार हो गए। गोदाम के मालिक ने कुछ नामजद और अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने डकैती का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
साइट-4 स्थित वेनिस मॉल के पास एफ-13 में राकेश कुमार जैन का सिगरेट का गोदाम है। उन्होंने गोदाम में ही ऑफिस बना रखा है। इसकी जिम्मेदारी राकेश कुमार जैन का बेटा संभालता है। राकेश जैन ने बताया कि बुधवार देर रात लगभग 2ः30 बजे पांच बदमाश दीवार फांदकर गोदाम में घुस गए और ड्यूटी पर तैनात गार्ड सुशील राय की गर्दन पर वार कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद उससे चाबी छीन ली। बदमाश ऑफिस का दरवाजा तोड़कर गोदाम में रखे सिगरेट के कार्टन टेंपो में भरकर फरार हो गए। सिगरेट की कीमत 25 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
बदमाश पीड़ित गार्ड का मोबाइल फोन भी ले गए। बदमाशों के फरार हो जाने के बाद पीड़ित गार्ड ने आवाज लगाकर घटना की जानकारी मॉल में तैनात सुरक्षा गार्डों को दी। मदद के लिए आए गार्डों ने पुलिस और गोदाम मालिक राकेश कुमार जैन को फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे गोदाम मालिक ने घायल गार्ड को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। लूट की घटना से पीड़ित व्यापारी व उसके परिवार के लोग सहमे हुए हैं। गोदाम मालिक राकेश जैन ने बीटा दो कोतवाली में कुछ नामजद व अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
बदमाशों ने सबसे पहले सुरक्षा गार्ड से ऑफिस की चाबी छीनी और अंदर घुसकर डीवीआर उखाड़ ली ताकि पुलिस को सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों के बारे में कुछ सुराग न मिल सके। इसके बाद बदमाशों ने गोदाम में आतंक मचाया।
गोदाम मालिक राकेश जैन ने बताया कि करीब 2 महीने पहले घोड़ी बछेड़ा गांव के रहने वाले विष्णु रावल ने उन्हें धमकी दी थी। इसकी शिकायत पीड़ित राकेश जैन ने पुलिस से की थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी लेकिन बाद में बिना कोई कार्रवाई के आरोपी को छोड़ दिया था।
राकेश जैन ने पुलिस को बताया कि इस घटना में उन्हें पूर्व कर्मचारियों पर भी शक है। विष्णु रावल से मिली धमकी के बाद गोदाम के पूर्व कर्मचारी केशव, नरेंद्र और राजीव का नाम सामने आया था। इसके बाद उन्होंने तीनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। इन तीनों कर्मचारियों और एक मौजूदा कर्मचारी के बारे में भी राकेश जैन ने पुलिस से शिकायत की है।
गोदाम में लगे सीसीटीवी की डीवीआर उखाड़ ले जाने के बाद पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से लुटेरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। हालांकि, अभी पुलिस को कोई फुटेज हाथ नहीं लगी है। पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों की पहचान कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
गोदाम मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने अपने कुछ पूर्व कर्मचारियों पर शक जाहिर किया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।