सीमापुरी में अतिक्रमण पर भड़के मंत्री

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: सीमापुरी इलाके में अतिक्रमण और अवैध कब्जे को लेकर समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने गुरुवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। नाराजगी जताते हुए गौतम ने कहा कि वहां एंबुलेंस समेत अन्य इमरजेंसी सेवाओं को आने जाने में परेशानी होती है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दूसरे विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण और अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।

राजेंद्र पाल गौतम सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि अतिक्रमण से वहां स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। वहां अवैध नशे का कारोबार भी इसकी आड़ में चल रहा है। बैठक में मौजूद पूर्वी निगम, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, लोक निर्माण विभाग और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को आपस में मिलकर इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वहां पीडब्ल्यूडी के फुटपाथ पर गाड़ी काटने का अवैध कारोबार चल रहा है। स्थानीय लोगों में अतिक्रमण को लेकर नाराजगी है। पुलिस को उन्होंने बताया कि झुग्गियों में नशे का कारोबार चल रहा है, जिससे इलाके के युवा अपने भविष्य खराब कर रहे हैं। क्षेत्र में अपराधों में भी इजाफा हुआ है। इसपर तत्काल कार्रवाई शुरू होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here