मोदीनगर, नगर संवाददाता: तहसील परिसर में बुधवार को बार एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर तहसील में फैले भष्ट्राचार के विरोध में तीन दिन की हड़ताल करने का फैसला लिया गया। वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। तहसील परिसर में बार एसोसिशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीओम त्यागी व संचालन महासचिव संजय मुदगल ने किया। बैठक में अध्यक्ष श्रीओम त्यागी ने कहा कि अधिकारी की शह पर लेखपाल व कर्मचारी हर अविवादित नामान्तरण मामलों में पांच पांच हजार व 151,107,116 की जमानत न करने का डर दिखाकर दो दो हजार रुपये की मांग करते हैं। इसके अलावा तहसील परिसर में बिना सुविधा शुल्क दिए कोई काम नहीं हो सकता है। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि बुधवार से लेकर शुक्रवार तक वकील हड़ताल पर रहेंगे। इस मौके पर जसवीर सिंह ,अंकित शर्मा,नवीन जायसवाल,नितिन कुमार सहित सैकड़ों वकील मौजूद थे।