मोदीनगर, नगर संवाददाता: पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस सिलेँडरों के लगातार बढ़ रहे दामों के विरोध में बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ताओं ने मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष चैधरी प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ता एकत्र होकर तहसील पहुंचे और मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। चैधरी प्रताप सिंह का कहना है कि दिन ब दिन डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल व रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से भी घर का बजट बिगड़ रहा है।