नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थानाक्षेत्र के चपरगढ़ गांव में एक 50 वर्षीय महिला अपने घर के अंदर मृत अवस्था में पाई गई। महिला की बड़ी ही बेरहमी से ईंट कूच-कूचकर हत्या की गई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि महिला का पति फास्ट फूड स्टॉल लगाता है और उसी ने पुलिस को इस हादसे की सूचना मंगलवार को दी। ग्रेटर नोएडा के डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह दंपती अपने घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही खाने का स्टॉल लगाता है। राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को दंपती अपने घर आ गए थे लेकिन पति अपना स्वेटर स्टॉल पर भूल आया था जिसे लेने वह दोबारा वहां गया। जब वह वापस लौटा तो उसने अपनी बीवी का शव घर में पड़ा देखा लेकिन वहां कोई और मौजूद नहीं था।
राजेश कुमार ने बताया कि दंपती यहां छह-सात साल से रह रहे थे और पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। स्टॉल से घर की दूरी मात्र एक-डेढ़ मिनट की है लेकिन कल वारदात के वक्त पति को वापस आने में दस मिनट क्यों लगे पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है।