लूट की साजिश रचते चार आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-67 कंपनी पार्क के पास से बुधवार को फेज-3 पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों का एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस का दावा है कि चारों आरोपी सेक्टर-65 किसी कंपनी में लूट करने की योजना बना रहे थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह परिजनों से इंटरव्यू देने की बात कहकर घर से नोएडा में लूट करने के लिए आए थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

फेज-3 थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीखित ने बताया कि बुधवार को सेक्टर-67 कंपनी पार्क के पास से लूट की साजिश रच रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान अनिल, शुभम, अंकुर और विक्रान्त के रूप में हुई है। चारों आरोपी पिलखुआ जनपद हापुड़ के रहने वाले हैं। फरार आरोपी की पहचान अंकित के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से चार चाकू बरामद किए गए हैं। चारों आरोपी स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here