नोएडा, नगर संवाददाता: साइबर ठगों ने दो लोगों के बैंक खातों से 36 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपियों ने पेटीएम केवाईसी के नाम पर लिंक भेजकर जालसाजी की। पीड़ितों ने साइबर सेल को शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रमेश ने बताया कि वह ममूरा में रहते हैं और अपने मोबाइल में पेटीएम चलाते हैं। 18 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल की। उसने खुद को पेटीएम का कर्मचारी बताया। उसने केवाईसी के लिए मोबाइल पर एक लिंक भेजा और इस पर क्लिक करने के लिए कहा। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से 26 हजार रुपये निकल गए। इस पर पीड़ित ने आरोपी के नंबर पर कॉल की तो वह बंद मिला। इसी तरह ठगों ने राहुल नाम के युवक के पेटीएम खाते से दस हजार रुपये निकाल लिए। जब पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया तो वारदात का पता चला। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।