नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल के रेस्त्रां में मंगलवार रात खाना खाने के दौरान विवाद होने पर सात युवकों ने मैनेजर और कर्मचारियों से मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी युवकों ने बदसलूकी की। रेस्त्रां मैनेजर और पुलिसकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने निजी कंपनी के सीईओ समेत सात आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-38ए जीआईपी मॉल में सुत्रा रेस्त्रां है। मंगलवार रात रेस्त्रां में यश, शिवम, दीप, प्रज्जवल, पार्थ, रितिक, दीपांशु और अभिमन्यु खाना खा रहे थे। इसी दौरान खाने को लेकर उनका रेस्त्रां के मैनेजर आमिर और कर्मचारियों से विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। सूचना पर थाना सेक्टर-39 के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की। सूचना पर भारी पुलिस बल रेस्त्रां पहुंचा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी यस दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में सीईओ है। सेक्टर-18 में कैफे शॉप भी चलाता है। रेस्त्रां मैनेजर और सिपाही यूसुफ की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, पुलिसकर्मियों से बदसलूकी और सरकारी काम में बाधा डालने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।