संत निरंकारी मंडल ने मनाई निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की जयंती

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: धार्मिक संस्था संत निरंकारी मंडल द्वारा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की जयंती पर सेक्टर 31 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन व आस-पास मंगलवार को पौधारोपण किया। संगठन के प्रवक्ता संजय चुघ ने बताया कि संस्था के जोंगेद्र मनचंदा, जेएस चावला, जीपी चढ्ढा, एमसी नागपाल ने सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नीम, शीशम, मोलसरी, मरोड़ फली, बरगद आदि के पौधे रोपित किए गए। संस्था के सदस्यों के अलावा युवा व बच्चे भी पौधारोपण में बड़ा सहयोग रहा। क्षेत्र में श्रमदान भी कराया गया। संथा की सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह के दिखाए रास्ते पर चलकर ही समाज का भला हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here