नोएडा, नगर संवाददाता: साइबर ठगों ने अलग-अलग तरह की ठगी करते हुए 3 लोगों के खाते से 81400 रुपए निकाल लिए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ितों ने संबंधित थाना पुलिस से शिकायत की है। मोरना निवासी इसराफिल से ठगों ने कमर्शियल गाड़ी की किस्त काटने के नाम पर 16 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने किस्त जमा होने की रसीद मांगी तो ठगों ने 3500 रुपये और मांगे, जिसके बाद पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई। उधर, सेक्टर 12 निवासी सुरेंद्र सिंह रावत का दो ठगों ने एटीएम बूथ में धोखाधड़ी करते हुए कार्ड बदल लिया। इसके बाद ठगों ने उनके खाते से तीन बार में 20000 रुपये निकाल लिए और 35400 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। रुपये कटने के मैसेज आने पर पीड़ित ने कार्ड को ब्लॉक कराया। तीनों पीड़ितों की शिकायतों पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, सेक्टर-22 चैड़ा गांव निवासी आलोक कुमार का सेक्टर-51 स्थित एक प्राइवेट बैंक में खाता है। बीते दिनों वह सेक्टर-22 स्थित एक एटीएम में रुपये निकालने गए थे। इस दौरान उनके अकाउंट से 10 हजार रुपये कट गए, मगर एटीएम से रुपये नहीं निकले।