आइएमटी चैक पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग तेज हुई

मानेसर, नगर संवाददाता: दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित आइएमटी चैक पर स्थानीय लोगों और उद्यमियों ने फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की है। इसके लिए उद्यमियों की तरफ से आइएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ से एचएसआइआइडीसी के प्रबंधक निदेशक को पत्र लिखा गया है। इससे पहले भी एसोसिएशन की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के सामने इस मांग को उठाया गया है। मुख्य सचिव के सामने भी इस मांग को रखा जा चुका है। उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए तैयार किए गए एजेंडे में भी इसकी मांग की गई है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि चैक पर काफी समय पहले फुटओवर ब्रिज बनाने की बात कही गई थी। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां फुटओवर ब्रिज बनाया जाना था लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस बारे में उद्यमियों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) और हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएसआइआइडीसी) के अधिकारियों के सामने भी बात रखी थी। अधिकारियों ने जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की बात कही थी।

इस चैक पर एक तरफ तो औद्योगिक सेक्टर विकसित किए गए हैं और दूसरी तरफ रिहायशी सेक्टर और मानेसर गांव स्थित हैं। सेक्टर की तरफ से औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाले लोगों को हाईवे से ही गुजरना पड़ता है। इसके कारण चैक पर कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। चैक पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया था। अब फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू नहीं हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here