बराही तालाब के सुंदरीकरण का संशोधित प्लान तैयार

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित बराही तालाब को विकसित करने का संशोधित प्लान तैयार किया है। अब इसे उच्च अधिकारियों की स्वीकृति मिलने का इंतजार है। इसके बाद यहां काम शुरू हो जाएगा।

संशोधित प्लान में अब जहां पहले कभी तालाब होता था, वहां उतनी जगह में ही तालाब विकसित किया जाएगा, जबकि इससे पहले तैयार किए गए प्लान में ऐसा नहीं था। उस प्लान के मुताबिक यहां पूरी जगह को टूरिस्ट प्लेस में विकसित करने की योजना थी। छोटी सी जगह तालाब बनाया जाना था। यह मामला एनजीटी में चला गया। एक समाजसेवी द्वारा याचिका में तालाब के स्वरूप को क्षति पहुंचाने का आरोप था। एनजीटी के आदेश के बाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को अपनी योजना बदलनी पड़ी। इसी वजह से करीब सालभर से यहां काम बंद पड़ा है। 12 करोड़ का प्रोजेक्ट

बराही तालाब के सुंदरीकरण को लेकर 12 करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया गया था। ओल्ड फरीदाबाद का बराही तालाब काफी पुराना है। यह करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है। यहां पर हर साल बराही मेले का आयोजन होता है। इसके अलावा छठ के पर्व पर भी श्रद्धालु यहां पर पूजा करने के लिए आते हैं। काफी साल से इसकी हालत खराब हो गई थी। यहां तालाब नाममात्र का ही बचा था। बारिश के दिनों में इसमें पानी भर जाता था और आसपास असामाजिक तत्व बैठे रहते थे। लोगों ने अतिक्रमण भी किया हुआ है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गरिमा मित्तल ने बताया कि योजना के अनुसार यहां एक नक्षत्र गार्डन तैयार किया जाएगा, जिसमें 27 पेड़ चारों दिशाओं में लगाए जाएंगे। एक डिजिटल गैलरी भी होगी जिसमें आटोमेटिक तरीके से लोग अपना भाग्य देख सकेंगे। तालाब के एक हिस्से में बच्चों के लिए पार्क, रेस्टोरेंट का निर्माण किया जाएगा। दंगल ग्राउंड बनाने के अलावा मेला ग्राउंड तैयार होगा, दुकानदारों के लिए वेंडिग जोन बनाने का भी प्रस्ताव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here