चाचा ने बल्लम मारकर की भतीजे की हत्या

फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव हरगनपुर में खेत में पषुओं के घुसने को लेकर चाचा ने भतीजे की बल्लम मारकर हत्या कर दी। पुलिस षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है और मामले की जांच में जुट गयी है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र हरगनपुर निवासी रामप्रवेष (46) पुत्र पातीराम का अपने चाचा से खेत पर पषुओं की रखवाली को लेकर विवाद हो गया। मृतक के पुत्र संदीप का आरोप है कि विवाद के दौरान चाचा ने रामप्रवेष पर बल्लम से प्रहार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में रामप्रवेष को परिजन उपचार के लिये संयुक्त चिकित्सालय षिकोहाबाद लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी और षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। इस सम्बंध में सीओ शिकोहाबाद बल्देव सिंह खनेडा ने बताया कि चाचा ने खेत मे जानवर जाने पर बल्लम मार दी थी। घायल को शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय लाया गया था जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here