सहारनपुर, नगर संवाददाता: विधानसभा गंगोह के ग्राम शेरमऊ से प्रधान संजय कुमार के साथ सैकड़ों लोगों ने भाजपा को अलविदा कहकर सपा जिलाध्यक्ष चैधरी रुद्रसेन के झाड़वन स्थित फार्म हाउस पर आज सपा की सदस्यता ली आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पार्टियों में तोड़फोड़ जारी है।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष चैधरी रूद्रसेन ने कहा कि सभी साथियों का समाजवादी पार्टी व परिवार में हार्दिक स्वागत है और आने वाला समय सपा का है जितने भी साथी किसी आशा और उम्मीद के साथ हमारे साथ जुड़े हैं हम वादा करते हैं कि उनके मान-सम्मान में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और जिस प्रकार से किसान मजदूर मध्यम व निम्न वर्ग भाजपा से परेशान हैं लोग भाजपा को छोड़कर सपा की ओर देख रहे हैं आने वाला समय सपा का है सभी साथियों का स्वागत है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष चैधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि चैधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी,मास्टर सोम सिंह, संजय प्रधान, कुलदीप चैधरी, जयमल सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसवीर मास्टर, कर्मपाल, पराग, मास्टर करण सिंह, राम सिंह, ओमपाल, महेंद्र, वकील, आदि लोगों ने सपा में जॉइन की!