गुरुग्राम के खड़खड़ी गांव में बनेगी प्रदेश की महिला चैपाल

पटौदी, नगर संवाददाता: महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने में लगी प्रदेश सरकार ने गांवों में महिला चैपाल बनाने का निर्णय लिया है। पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव खड़खड़ी में प्रदेश की पहली महिला चैपाल बनेगी। यह दावा स्थानीय भाजपा विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने किया है। विधायक ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रदेश सरकार से सिफारिश की है कि मानेसर में महिला हाट स्थापित की जाए, जिससे स्वयं-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने के लिए एक प्लेटफार्म मिल जाए।

विधायक ने यह जानकारी रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस मे दी। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 1200 स्वयं-सहायता समूह हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि इनकी संख्या तेजी से बढ़ाई जाए व संख्या 3000 कर इनसे कम से कम 30,000 महिलाओं को जोड़ा जाए, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर विधायक ने कहा कि कानून के विरोध में जो लोग प्रदर्शन कर रहे उनमें अधिकतर विपक्षी दलों के नेता हैं। कांग्रेस पार्टी खुलकर विरोध कर रही है, जबकि कानून बनाने का प्रयास उसकी सरकार ने ही किया था।

यूपीए की सरकार जो काम कर नहीं सकी एनडीए की सरकार ने कर दिखाया। भावान्तर भरपाई योजना भी भाजपा ने प्रारंभ की है ताकि एमएसपी से कम पर फसल बिके तो बकाया की भरपाई सरकार करे। उन्होंने कहा कि पटौदी का विकास अन्य नगरों की तुलना में कम हुआ है परंतु उनका प्रयास रहेगा कि योजनाबद्ध ढंग से इसका चहुंमुखी विकास हो। उनका प्रयास रहेगा कि बिलासपुर थाना व हेलीमंडी पुलिस चैकी का नया भवन तैयार हो व पटौदी में ट्रैफिक पुलिस का थाना भी खुले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here