मानेसर, नगर संवाददाता: बिलासपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नूंह के खोड़ बसई निवासी इंसार ने बताया कि वह पचगांव के नजदीक खेतीबाड़ी का कार्य करता है। शनिवार दोपहर उसके दो चचेरे भाई कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर उससे मिलने आए थे। जब वह वापस जाने के लिए खड़े थे तो कुंडली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला चालक ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में खोड़ बसई निवासी साबिर और आकिल गंभीर रूप से घायल हो गए। साबिर को सिर में चोट आई जिसे सेक्टर 10 स्थित सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल आकिल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं, चांदला डूंगरवास राजा वाली ढाणी निवासी ललित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार शाम वह अपनी भाभी निशा यादव के साथ स्कूटी पर पचगांव मार्केट से अपने घर जा रहे थे। शारदा पैकेजिग इंडस्ट्री के सामने पहुंचे तो एक ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे वह कच्चे रास्ते में गिर गया और निशा के ऊपर से ट्रैक्टर का टायर चला गया। घायल निशा को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। बिलासपुर थाना पुलिस ने दोनों हादसों में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।