सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने उदघोषित अपराधी सुरेन्द्र उर्फ रिन्कू पुत्र जनकराज निवासी सैक्टर-20 चण्डीगढ को गिरफतार किया है।
गोहाना की देवीपुरा पुलिस ने पैरोल जम्परों की खोजबीन करते हुये वर्ष 2018 में न्यायालय में चल रहे एक चैक बाउंस की घटना में संलिप्त उक्त आरोपी सुरेन्द्र उर्फ रिन्कू पुत्र जनकराज निवासी सैक्टर-20 चण्डीगढ को गिरफतार कर लिया है। न्यायालय द्वारा इसे वर्ष 2020 में फरार आरोपी घोषित किया था। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध एक और आपराधिक मामला थाना शहर गोहाना में दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।