सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के मादक पदार्थ निरोधक स्टाफ पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी सतीश पुत्र दयाचन्द निवासी शेखपुरा जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
मादक पदार्थ निरोधक पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि एक युवक ट्रक नम्बर यूपी 93 एपी-9615 मे अवैध शराब भरकर आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने उक्त आरोपी सतीश को धर दबोचा। तलाशी लेने पर ट्रक से 465 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली।
गिरफतार आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि इस अवैध शराब को पंचकूला से लाकर यूपी व बिहार मे सप्लाई करना था। गिरफतार आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।