गुरुग्राम, नगर संवाददाता: कोरोना संक्रमण के सफाए के लिए चल रही टीकाकरण की प्रक्रिया के तहत सोमवार से वैक्सीन की दूसरी डोज देने का काम शुरू हो चुका है। इसके तहत दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 2002 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई, जो तय लक्ष्य का 69 फीसदी रहा। वहीं, प्रथम व द्वितीय डोज को मिलाकर कुल 3831 लोगों में टीकाकरण का लक्ष्य था, जिसमें से 2553 को टीका लगाया गया।
विभाग ने बृहस्पतिवार को 2881 हेल्थ केयर वर्कर्स में कोरोना के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था, जिसमें से 2002 को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को 1421 निजी स्वास्थ्यकर्मियों व 581 शासकीय स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीके की दूसरी डोज दी गई। पिछले 4 फरवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के तहत अब तक 11 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है।
इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ ही हेल्थकेयर वर्कर्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही बृहस्पतिवार को फ्रंटलाइन वर्कर्स में भी टीकाकरण की प्रक्रिया जारी रही। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 20 फरवरी तक टीकाकरण में स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स व अन्य जरूरतमंदों में टीकाकरण पर विभाग जोर देगा। विभाग के मुताबिक, अब तक 25 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों में टीकाकरण किया जा चुका है जबकि प्रथम चरण में 36 हजार में टीकाकरण का लक्ष्य था।
बृहस्पतिवार को 400 पुलिसकर्मियों में से कुल 150 पुलिसकर्मियों को टीका लगाया गया। पंचायती राज विभाग में 200 कर्मचारियों को टीका लगाया जाना था, जिसमें से 27 कर्मचारियों को टीका लगाया गया। वहीं, सीआईएसएफ के 100 जवानों में से 74 ने टीका लगवाया। एनएसजी के 200 जवानों में टीकाकरण का लक्ष्य था, जबकि 256 को टीका लगाया गया। वहीं, 44 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया जबकि 50 का लक्ष्य था। कुल 900 फ्रंटलाइन वर्कर्स में टीकाकरण का लक्ष्य था, जिसमें से 507 को टीका लगाया गया।