बिजली दरबार में लोगों ने पोल व तार लगाने की उठाई मांग

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के आइडीसी उपमंडल ने दयानंद कालोनी में खुला दरबार का आयोजन किया। दरबार में लोगों ने व्यक्तिगत समस्या की बजाए कालोनी में पोल व तार लगाने की मांग रखी। व्यक्तिगत रूप से 13 उपभोक्ताओं ने अपनी समस्या रखी। जिनमें से पांच शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस दरबार में नगर निगम के पार्षद दिनेश सैनी भी मौजूद रहे। उपमंडल अभियंता संजय अग्रवाल ने पार्षद दिनेश सैनी से उपभोक्ताओं के बकाया बिल जमा कराने में सहयोग का आग्रह किया।

नगर निगम पार्षद दिनेश सैनी ने कहा कि बिजली निगम के अधिकारियों ने इस तरह से खुला दरबार लगाकर एक अच्छी पहल की है। बिजली कार्यालय में लोग चक्कर काटते रहते हैं। उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। अब बिजली निगम के अधिकारी खुद उपभोक्ता के घर पर आकर समस्या का समाधान कर रहा है। यह अच्छी बात है। बकाया बिल के मामले में पार्षद ने कहा कि बिजली निगम के अधिकारियों का इसमें पूरा सहयोग किया जाएगा।

बिजली निगम के उपमंडल अभियंता संजय अग्रवाल ने नगर निगम पार्षद दिनेश सैनी को उपभोक्ताओं पर बकाया राशि की सूची भी सौंपी। निगम का क्षेत्र में करीब 40 लाख रुपये उपभोक्ताओं पर बकाया है। पूरे उपमंडल में बिजली निगम को करीब चार करोड़ रुपये उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने हैं।

लोगों ने कालोनी में बिजली के पोल व तार लगाने की मांग रखी। उपमंडल अभियंता के सामने लो वोल्टेज आने की भी शिकायत दर्ज कराई। उपमंडल अभियंता ने लोगों को आश्वासन दिया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या है। जल्द ही अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके अलावा कालोनी में जहां भी पोल वह केबल आदि की कमी है। उनका एस्टीमेट बनाने के लिए क्षेत्र के जेई मोहनलाल को निर्देश दिए गए हैं। बिजली तारों को हटाकर केबल भी लगाई जाएगी ताकि चोरी करने वाले लोगों पर अंकुश लग सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here