मथुरा, नगर संवाददाता: साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं कार्ड की समस्त डिटेल प्राप्त कर धोखाधड़ी की जा रही है। उक्त संदर्भ में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध व साइबर क्राइम सेल मथुरा के द्वारा साइबर अपराध रोकथाम के सम्बन्ध चलाये जा रहे अभियान में 31 जनवरी को पीड़ित दुर्गेश कुमार पुत्र गोरी शंकर, थाना हाईवे, मथुरा ने 89,082 रूपए के साइबर फ्रॉड के संबंध प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था।