नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली के परिवहन और पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के नए सूचना केंद्र और एक नए सेमिनार हॉल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के राजस्व सचिव संजीव खेरवाल, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सचिव मोहम्मद ए आबिद के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार सभी समुदायों के लोगों के विकास और उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग में नए सूचना केंद्र और सेमिनार हॉल के उद्घाटन से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम चला रहीं हैं जिसका प्रचार-प्रसार अल्पसंख्यक आयोग को करना चाहिए।
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान ने आयोग के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा कि नया सूचना केंद्र, आयोग के काम को डिजिटल बनाने के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में इसे और अधिक कुशल बनाने में सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि आयोग के कर्मचारियों के लिए यह नया सूचना केंद्र काफी उपयोगी होगा। आयोग का यह ऑनलाइन केन्द्र दिल्ली के अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अधिक सुलभ और लाभकारी साबित होगा। आयोग के दफ्तर में सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन भी आज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन कक्ष का इस्तेमाल अल्पसंख्यक समुदाय के सार्वजनिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए किया जाएगा।
इसके अलावा दिल्ली सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों आदि के बारे में बातचीत करने के लिए इसका उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग को आवंटित बजट अपर्याप्त है जोकि आयोग के दैनिक कामकाज में एक बड़ी बाधा है। उन्होंने अनुरोध किया कि दिल्ली सरकार को चाहिए कि आर्थिक रूप से आयोग को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर संजीव खेरवाल ने अपना सुझाव साझा करते हुए कहा कि आयोग को अपनी ऑनलाइन कार्य प्रणाली बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अपने घरों से शिकायतें दर्ज कराने की सहूलियत मिल जाएगी।