नोएडा, नगर संवाददाता: यातायात पुलिस के विरोध में 15 फरवरी को सेक्टर 112 में बुलाए गए धरना प्रदर्शन का नोएडा ट्रांसपोर्ट गुड्स एसोसिएशन की ओर से खंडन किया गया है। इस संबंध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस उपायुक्त यातायात को पत्र भेजकर एसोसिएशन के धरने में शामिल न होने की बात कही है।
नोएडा ट्रांसपोर्ट गुड्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सेक्टर 24 चैड़ा निवासी हाजी हिसामुद्दीन ने पुलिस उपायुक्त यातायात को पत्र भेजकर बताया कि 15 फरवरी को कुछ डंपर मालिकों द्वारा यातायात पुलिस के विरोध में सेक्टर 112 चैक पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की ओर से इस धरना प्रदर्शन में एसोसिएशन का कोई पदाधिकारी या सदस्य शामिल नहीं है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को यातायात पुलिस से कोई शिकायत नहीं है। बताया गया है कि कुछ स्थानीय लोग डंपर चलाते हैं और एनजीटी के नियमों का पालन नहीं करते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान करती है। तो यह लोग पुलिस पर झूठा आरोप लगाकर पुलिस का विरोध करते हैं।