फरीदाबाद, नगर संवाददाता: शहर में छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने धर दबोचा है। आरोपी दिल्ली से आकर शहर में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे।
क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी विमल राय ने बताया कि उनकी टीम ने संदीप और संजय नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी संगम विहार दिल्ली के रहने वाले हैं। उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली के संगम विहार से दो आरोपी शहर में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए आए हुए हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने थाना खेड़ी पुल के इलाके में की गई एक छीना झपटी की वारदात को कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। साथ ही उनसे 25 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।