बल्लभगढ़, नगर संवाददाता: सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में कैली फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से स्कूटी सवार उसके नीचे जा घुसे। हादसे में स्कूटी चला रहे युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गांव असावटी प्रभूदयाल कालोनी पलवल निवासी सुभाष ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा देवी और बेटी मेहर एनएचपीसी चैक के पास एक फैक्ट्री में ड्यूटी करते हैं। शनिवार सुबह दोनों स्कूटी से ड्यूटी के लिए निकले थे। उनको भी बल्लभगढ़ में काम था। इसलिए वह अपने पड़ोसी गोपाल के साथ मोटरसाइकिल पर बेटा-बेटी के पीछे-पीछे चल रहे थे। कैली फ्लाईओवर के पास एक ट्रक ब्रेक लगने के कारण अचानक से रुक गया। इससे देवी और मेहर स्कूटी सहित ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने देवी को मृत घोषित कर दिया और मेहर को इलाज के लिए एम्स दिल्ली रेफर कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।