अलीगढ़, नगर संवाददाता: एएमयू के जूलोजी विभाग के 12 छात्रों ने सीएसआईआर जेआरएफ तथा नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है। विभागाध्यक्ष प्रो. मौ. अफजाल ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि मुकीम अहमद, मुजम्मिल सैयद शाह, अकबर हुसैन, जवेरिया फातिमा, काजल गौर तथा नरगिस ने जेआरएफ प्राप्त किया है। जबकि अरसलान सायब बट, मुइज्जा फातिमा, मौ. फैजान, याशा तेमूरी, हिमांशी वार्ष्णेय तथा रमशा अशरफ ने नेट के लिये परीक्षा उत्तीर्ण की है।