नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भाजपा के दो सांसदों मनोज कोटक और किरीट सोलंकी ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि ‘हिंदू भावनाओं को आहत करने’ और ‘अनावश्यक रूप से हिंसा दिखाने’ के कारण वेब सीरीज को सेंसरशिप के दायरे में लाया जाए तथा इस तरह की सामाग्रियों पर रोक लगाई जाए। सदन में शून्यकाल के दौरान कोटक ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज के अंदर अनावश्यक रूप में हिंसा, नशा और विशेष हिंदू और देवी देवताओं के बारे में अपमानजनक कंटेंट (विषय) दिखाए जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार से मेरी मांग है कि हिंदू धर्म की भावनाएं आहत करने वाले कंटेंट को रोका जाए। इस पर सेंसरशिप की जाए।’’ किरीट सोलंकी ने कहा कि वेब सीरीज के माध्यम से भारतीय संस्कृति पर प्रहार हो रहा है। इससे युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ रहा है। उन्होंने दो वेब मनोरंजन प्लेटफार्म का उल्लेख करते हुए सरकार से आग्रह किया, ‘‘इस खराब चलन को रोक जाए। इन्हें प्रतिबंधित किया जाए।’’