वेतन की मांग को लेकर डीटीसी कर्मियों ने जताया विरोध

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: वेतन की मांग को लेकर दिल्ली परिवहन मजदूर संघ के बैनर तले डीटीसी कर्मियों ने डीटीसी मुख्यालय के बाहर गुरुवार को विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के लिए डीटीसी के सेवानिवृत्त पेंशनधारी कर्मचारी भी पहुंचे थे। संघ के महामंत्री कैलाश चंद मलिक ने बताया कि अगर दो दिन के अंदर वेतन व पेंशन का भुगतान नहीं होता है तो फिर दोबारा से धरना देंगे। डीटीसी कर्मचारियो और पेंशनधारकों को प्रत्येक माह की पहली और दूसरी तारीख पर भुगतान हो जाता था, लेकिन इस बार कर्मचारियों को जनवरी महीने का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। डीटीसी में मौजूदा समय में 25 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। वहीं, पेंशनधारी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संख्या लगभग 10 हजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here