सुरक्षा के लिए पुलिस ने बैंकों में चलाया चेकिग अभियान

मोदीनगर, नगर संवाददाता: कोतवाली पुलिस ने बुधवार को शहर के सभी बैंकों में चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बैंक में सुरक्षा की व्यवस्थाओं को जांचा। साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। इसके अलावा बैंक शाखाओं के बाहर जो लोग बेवजह खड़े थे, उन्हें फटकार लगाई गई। संदिग्धों से भी पूछताछ की गई।

ज्ञात हो कि पिछले दस दिन के भीतर शहर में अलग-अलग बैंकों के बाहर से सात से अधिक लोगों की मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी हैं। यहां तक कि वाहन चोरों ने बैंककर्मियों को भी नहीं छोड़ा। ऐसे में बैंकों के बाहर वाहन खड़ा करने से भी लोग कतराने लगे हैं। वाहन चोरी की इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बुधवार को पुलिस ने शहर के सभी बैंकों में अभियान चलाया।

एसएचओ क्राईम मोदीनगर मुकेश शर्मा अपनी टीम के साथ बैंकों में पहुंचे। वहां उन्होंने बैंक के बाहर खड़े लोगों से पूछताछ की। जो बिना वजह वहां खड़े थे, उन्हें फटकार लगाई गई। दोबारा वहां मिलने पर कार्रवाई कराने की चेतावनी दी गई। इतना ही नहीं, बैंक में जाकर सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की गई। जिन बैंकों में कैमरे खराब पड़े थे, उन्हें तत्काल सही कराने के लिए बैंक प्रबंधन से कहा गया। इसके अलावा जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था, उन्हें मास्क लगाने की हिदायत दी गई।

इस बारे में एसएचओ मोदीनगर मुनेंद्र सिंह ने बताया कि समय-समय पर बैंकों में चेकिग अभियान चलाया जाता है। बुधवार को भी चेकिग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here