निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी, मजदूर की मौत

मुरादनगर, नगर संवाददाता: हकीमपुरा कालोनी में बुधवार दोपहर को निर्णाणाधीन गोदाम की दीवार भरभराकर गिर गई। इसके मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने ठेकेदार व भवन के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

हकीमपुरा कालोनी निवासी यामीन आयुध निर्माणी से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वह पाइपलाइन मार्ग पर हकीमपुरा कालोनी स्थित अपने प्लाट में गोदाम के लिए निर्माण करा रहे थे। बुधवार को दीवार पर प्लास्टर का काम चल रहा था जिसमें पांच, छह मजदूर और राजमिस्त्री काम कर रहे थे। प्लास्टर से पहले मजदूरों ने दीवार पर पानी से तराई की थी। जैसे ही प्लास्टर का काम शुरू हुआ, दीवार गिर गई। इसमें मजदूर दीपल (निवासी सहरसा, बिहार) व साजिद (निवासी एवन कालोनी, जलालपुर) मलबे में दब गए। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। राजमिस्त्री और अन्य मजदूरों ने किसी तरह मलबे को हटाकर दबे हुए दीपल व साजिद को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां दीपल को मृत घोषित कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। घटना के बाद प्लाट का मालिक और ठेकेदार गुलफाम मौके से फरार हो गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम आदित्य प्रजापति, तहसीलदार उमाकांत तिवारी, एसएचओ मुरादनगर अमित कुमार पहुंच गए। उन्होंने हंगामे पर उतारू लोगों को समझाकर किसी व्यवस्था को संभाला। पुलिस ने ठेकेदार को दबिश देकर हिरासत में ले लिया। जांच करने पर सामने आया कि दीवार को प्लाट के मालिक ने मिट्टी से बनवाया था। इस बारे में एसएचओ मुरादनगर अमित कुमार का कहना है कि मामले में ठेकेदार और प्लाट के मालिक के खिलाफ लापरवाही समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here