नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक छात्र ने ट्यूशन के लिए जाते वक्त कागज का एक टुकड़ा पड़ोसी के दरवाजे पर फेंक दिया। पड़ोसी ने छात्र पर टोटका (जादू-टोना) का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया है।
पीड़ित अब्दुल रहमान परिवार के साथ कल्याणपुरी इलाके में रहता है। वह एक स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है। पास में ही अजीत सिंह का भी परिवार रहता है। छात्र के अनुसार, वह शाम को ट्यूशन के लिए जा रहा था। इस दौरान उसके हाथ में कागज का एक टुकड़ा था, जिसे उसने अजीत के दरवाजे के पास फेंक दिया। तभी अजीत दरवाजा खोलकर बाहर आया और टोटका करने का आरोप लगाकर उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हेलमेट से भी मारा। अब्दुल के घायल होने पर अजीत मौके से फरार हो गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए जिन्होंने छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।