नई दिल्ली, नगर संवाददाता: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने दिल्ली भाजपा के नेताओं पर देश-विदेश घूमने में निगम के रुपये बर्बाद करने का आरोप लगाया है। दुर्गेश ने भाजपा से अगले 48 घंटों के अंदर यात्राओं की पूरी जानकारी जनता के सामने प्रस्तुत करने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले छह-सात महीनों से निगम के कर्मचारी दिल्ली की सड़कों पर तो कभी जंतर-मंतर, कभी रामलीला मैदान, कभी एलजी के घर के सामने, कभी गृह मंत्री के घर के सामने तो कभी प्रधानमंत्री के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस उन्हें लाठियां मार रही है। कर्मचारियों की बस एक ही मांग है कि उन्होंने कोरोना काल में जो काम किया, उसकी तनख्वाह दी जाए। भाजपा नेता कहते हैं कि तनख्वाह देने के लिए रुपये नहीं हैं। दुर्गेश ने कहा कि आज हमारे हाथ एक दस्तावेज लगा है जिससे पता चलता है कि भाजपा के पार्षद, महापौर और इनसे जुड़े हुए निगम के अधिकारी देश-विदेश की यात्राओं पर जा रहे हैं, जिसमें निगम की राशि का इस्तेमाल किया जा रहा है।