नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा के गांधी नगर में लूट के दौरान फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी मुकेश उर्फ बंटी और आशु उर्फ सनी एक पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। आरोपी आशु उर्फ सनी एक हत्या के मामले में जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था।
पुलिस के अनुसार, दो फरवरी को गांधी नगर मार्केट में स्कूटी सवार बदमशों ने एक कारोबारी से रुपये रखे बैग को लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। इस दौरान बदमाश बिना बैग लूटे ही वहां से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज में बदमाश कैद मिले। फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया।