नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-37 पार्क के पास से पुलिस ने रविवार को असली नोट के बदले में दोगुने नकली नोट देकर लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन हजार रुपये के नकली नोट और घटना में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की है।
सेक्टर-39 थाने के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस टीम सेक्टर-37 पार्क के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक गाड़ी को रोककर उसमें सवार तीन संदिग्ध युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 100 रुपये के नकली नोट की गड्डी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद नगर ईस्ट दिल्ली निवासी रिजवान चैधरी उर्फ वतन, इसराना पानीपत हरियाणा निवासी शमशेर और असमौली संभल निवासी शेर मोहम्मद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी नकली नोट बनाने का काम करते हैं। इनके द्वारा बनाए गए नकली नोट असली जैसे दिखते हैं।