दादरी, नगर संवाददाता: दादरी कोतवाली में रविवार को कार पार्किंग को लेकर सिपाही और होमगार्ड में विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगा कोतवाली में तहरीर दी है। हालांकि, बाद में अधिकारी के समझाने पर दोनों के बीच समझौता हो गया और दोनों ड्यूटी पर चले गए।
थाने परिसर में वाहन खड़े करने के लिए कम जगह है। इसके चलते गेट पर दो होमगार्ड की ड्यूटी रहती है ताकि बगैर किसी कारण के कोई वाहन खड़ा न हो सके। पार्किंग पर में पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत है कि थाने के कर्मचारियों के अलावा किसी का वाहन परिसर में न खड़ा हो। कस्बे की ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही रविवार को अपनी कार थाना परिसर में खड़ी कर रहा था। सिपाही ने वर्दी के ऊपर जरकीन पहनी थी जिस कारण होमगार्ड उसको पहचान नहीं सका। होमगार्ड ने सिपाही को कार अंदर खड़े करने से रोका। इस पर दोनों में विवाद हो गया। अधिकारी ने दोनों को शांत किया। इसके बाद दोनों ने कोतवाली में शिकायत दे दी। एसएसआई देशपाल सिंह ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कर दिया। लिखित समझौते के बाद दोनों ड्यूटी पर चले गए।