ओटीपी पूछ बैंक खाते से 45 हजार रुपये निकाले

बल्लभगढ़, नगर संवाददाता: साइबर ठगों ने तीन साल पहले एक महिला के खाते की जानकारी हासिल कर 44 हजार 968 रुपये निकाल लिए। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की भतीजी के बयान पर तीन साल बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आदर्श नगर की सरिता व्यास ने बताया कि उनकी चाची ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है। उनका खाता आईडीबीआई बैंक है। 30 नवंबर 2017 में किसी व्यक्ति ने उनके पास बैंक अधिकारी बनकर उनके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर ली। उनसे भेजे गए ओटीपी लेकर साइबर ठग ने उनके खाते से 44,968 रुपये निकाल लिए। घटना के बाद वह संबंधित थाने में शिकायत करने पहुंची, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। कई बार पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब पुलिस ने तीन साल बाद एफआरआर दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here