65 फीसद स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवाकर कोरोना संक्रमण से हुए सुरक्षित

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बुधवार को टीकाकरण अभियान के तहत 50 से अधिक केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई। इसमें 712 पैरामेडिकल स्टाफ को कवर किया गया। नियमित अभियान के चलते औद्योगिक नगरी टीकाकरण के मामले में वर्तमान में संख्या के हिसाब से प्रदेश में दूसरे स्थान पर काबिज हुआ हैं। यहां पर 65 फीसद पैरामेडिकल स्टाफ को अभी तक टीका लग चुका है। वहीं, गुरुग्राम में 18 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा चुके हैं। गुरुग्राम जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।

उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी को जिले में पांच केंद्रों से कोरोना से बचाव का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। पहले दिन प्रदेश में सबसे अधिक 508 पैरामेडिकल स्टाफ ने टीका लगवाकर बढ़त हासिल की थी। इसके बाद से ही टीकाकरण लगातार जारी है। जिले के प्रबुद्ध चिकित्सकों ने टीका लगवाकर टीकाकरण अभियान को बलवती बनाया है। इसका ही परिणाम है कि महज 10 दिन में 13 हजार स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अगले दस दिनों में शेष सात हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने की वजह से कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान नहीं चलाया जा सका था। इसके चलते विभाग ने बुधवार को चाइल्ड इम्युनाइजेशन दिवस पर शिशुओं के साथ कोरोना से बचाव का टीकाकरण अभियान चलाने का फैसला किया। इसके तहत बुधवार को 712 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया।

20 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाना है टीका जिला स्वास्थ्य विभाग ने 20 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण के चलते चिह्नित किया। इन सभी ने को-विन पोर्टल पर टीका लगवाने के लिए पंजीकरण कराया था। स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।

जिले के स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमण को समाप्त करने को लेकर काफी गंभीर हैं। उसी का ही परिणाम है कि 65 फीसद स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना से बचाव का टीका लगवा चुके हैं। प्रदेश में दूसरे स्थान पर भी आना गर्व की बात है। हमारी कोशिश है कि 10 दिनों में शेष स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज लगाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here