ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाएगा गन्ना विभाग

मोदीनगर, नगर संवाददाता: बढ़ते कोहरे में हाईवे पर दृश्यता कम हो जाती है, हादसे होने की संभावना बनी रहती हैं। इसे देखते हुए गन्ना विभाग ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाने का काम करेगा। कुछ ही दिनों में विभाग के अधिकारी कार्य शुरू कर देंगे।

पिछले कई दिनों से लगातार कोहरा पड़ रहा है। हाईवे पर वाहन भी दिखाई नहीं पड़ते हैं। ऐसे में हादसा होने की संभावना बनी रहती है। इन दिनों हाईवे पर सुबह के समय गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली व बुग्गियां चल रही हैं। ऐसे में कोई हादसा ना हो, इसको लेकर अब जो वाहन शुगर मिल में गन्ना लेकर आएंगे, उन पर गन्ना विभाग द्वारा रिफ्लेक्टर लगवाए जाएंगे। जिससे कोहरे में भी वाहन आसानी से दिखाई पड़ेंगे। इस बारे में तिबड़ा रोड स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव अजय प्रताप सिंह ने बताया कि रिफ्लेक्टर लगाने के लिए उच्चाधिकारियों से आदेश मिले हैं। जल्द ही इस पर काम शुरू करा दिया जाएगा। दिसंबर माह की शुरूआत में भी रिफ्लेक्टर लगवाए गए थे। लेकिन, उस समय कई वाहन इससे वंचित रह गए थे। लेकिन, अब सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। शुगर मिल के कर्मचारी भी इस कार्य में सहयोग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here