पुणे, नगर संवाददाता: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की इमारत में गुरुवार को भीषण आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। यहां हदाप्सर के पास मंजरी स्थित संयंत्र के इमारत की चैथी एवं पांचवीं मंजिल में आग लगने के बाद अब तक पांच लोगों के झुलसे शव निकाले जा चुके हैं। संयंत्र की जिस इकाई में कोविशील्ड बनायी जा रही है, वह पूरी तरह सुरक्षित है और इस घटना का टीके के उत्पादन पर कोई असर नहीं हुआ है। एसआईआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा,’ हमें अभी कुछ परेशान करने वाले अपडेट मिले हैं। आगे की जांच में हमें पता चला है कि दुर्भाग्य से घटना में जानमाल का नुकसान हुआ है। हमें गहरा दुख हुआ है और दिवंगतों