मिट्टी खनन रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन

मोदीनगर, नगर संवाददाता: तहसील प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही के चलते सीकरी मानकी मार्ग पर अवैध रुप से मिट्टी खनन किया जा रहा है। मिट्टी खनन रोकने की मांग को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय परशुराम परिषद के कार्यकर्ताओं ने तहसील पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द खनन नहीं रुका तो इसकी शिकायत एनजीटी से की जाएगी।

राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला उपाध्यक्ष दीपक वत्स के नेतृत्व में सैकड़ों लोग एकत्र होकर तहसील पहुंचे और गेट पर प्रदर्शन कर हंगामा करना शुरू कर दी। दीपक वत्स ने बताया कि सीकरी मानकी मार्ग पर पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से मिट्टी खनन चल रहा है। दिन रात डंपर व ट्रैक्टर ट्राली आती जाती है। जिस कारण रास्ते में मिट्टी डलने से धूल उड़ती हैऔर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खनन करने वाले वाहन इतनी तेज गति से चलते है कि कई बार हादसे भी हो चुके है। उन्होने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोईकार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा गांव शकूरपुर में जिस स्थान पर पशु कटान हुआ था ,वहां पर पुलिस ने जेसीबी लेकर गई थी। जिस कारण फसल खराब हो गई। उन्होने किसान को फसल खराब होने पर मुआवजा देने की भी मांग की। लोगों ने मिट्टी खनन रोकने के लिए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के नाम भी दिया। इस मौके पर मनोज शर्मा,विकास पलोता,पंकज त्यागी,गौरव ,नित्यानंद व गौरव राठी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here